बैंक में पीओ कैसे बने करियर एवं संभावनाएंं-
एसबीआई में Career के लिए Bank PO युवाओं के लिए शानदार पद (Post) माना जाता है, यह पद Career, Salary, और प्रतिष्ठा की द्रष्टि से युवाओं के लिए बहुत अच्छी जॉब है | Banking में Career बनाने की बात करे तो Bank में बहुत सी नौकरिया होती है और जिसमे से Bank PO एक बेहतरीन पद है| “भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)” भारत में एकमात्र ऐसी संस्था है| जो युवाओं को बहुत ज्यादा रोजगार उपलब्ध करवाती है, बैंकिंग का क्षेत्र हमेशा से ही युवाओ को रोजगार प्रदान करता रहा है|भारतीय स्टेट बैंक की शाखाये देश में हर जगहो पर फैली हुई है|
बैंक पीओ कौन होता है-
Probationary Officer को (Bank Po) कहते है, यह पद बैंक में Junior Manager या Assistant Manager की तरह ही होता है, Bank में एसबीआई पीओ का पद बहुत ही अच्छा माना जाता है|
पीओ की की फूल फॉर्म-
BANK PO की फूल फॉर्म (Full Form) प्रमाणीकरण अधिकारी (Probationary Officer) होती है|
अन्य बैंकों के अलावा भारतीय स्टेट बैंक में SBI PO के लिए अधिक से अधिक भर्तिया (Recruitment) निकलती रहती है, भारतीय स्टेट बैंक में उम्मीदवारों को भर्ती के लिए कुछ प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, इन भर्ती के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन करना होता है|
शैक्षिक योग्यता-
बैंक में पीओ बनने के लिए (PO) आपको किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक (graduate) पास होना चाहिए, पीओ बनने के लिए शैक्षिक योग्यता बीए, बीकॉम, बीएससी निर्धारित है तथा इंजीनियरिंग ग्रेजुएट भी Bank PO की परीक्षा दे सकते है| Bank PO का एग्जाम देने के लिए Qualification में ग्रेजुएशन होना जरुरी है तथा ग्रेजुएशन 55% प्रतिशत से पास होना जरुरी है|
आयु सीमा -
किसी भी बैंक में पीओ के पद में Apply करने के लिए Candidate की उम्र 18 से 30 वर्ष होनी चाहिये,तथा ओबीसी वर्ग के लिए 3 साल की छुट है,एससी / एसटी वर्ग के लिए 5 साल की छुट है,और जनरल वर्ग के लिए 10 साल की छुट होती है|
बैंक में पीओ के काम-
बैंक में पीओ का कार्य बहुत ही प्रभावशाली (Impressive) होता है, एसबीआई पीओ की बैंक में नौकरी सबसे अच्छी होती है साथ ही अपना कार्य बहुत ही बेहतर तरीके से करते है, यहाँ पर हम आपको एसबीआई पीओ के कार्य (काम) के बारे में बताया जा रहा है –
ऋण प्रदान करना- एक PO का एक कार्य यह होता है कि वह ग्राहकों को ऋण (Loan) प्रदान करते है, ऋण प्रदान (Loan payment) करने के लिए जरुरी कागज़, दस्तावेज होते है उसी की जांच करके ऋण (Loan) दिया जाता है |
अन्य जानकारी रखना- एक PO को अन्य क्षेत्रो की जानकारी भी रखनी होती है जैसे- Loan, Marketing, Accounting, Finance आदि की जानकारी भी PO को ही रखनी होती है |
ग्राहकों को सेवाए उपलब्ध करना- PO को ग्राहकों की सुविधाओं का भी ध्यान रखना होता है जो उन्हें बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध करते है, जैसे– Check Book, Pass Book, ATM Card, तथा ग्राहकों की समस्याओं, नकद लेनदेन के मामले, खाते को लेकर कोई समस्या आदि से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाता है|
पीओ बनने के लिए एग्जाम सिलेबस-
English Language
Computer
Current Affairs
Quantitative Aptitude
English Language- एसबीआई पीओ के एग्जाम (exam) के लिए English Language का ज्ञान होना जरुरी है जैसे- Sentence Correction, सामान्य अंग्रेजी, शब्दावली, Spelling Section आते है|
Computer- कम्प्यूटर विषय में कम्प्यूटर से सम्बन्धित कई प्रश्न आते है जैसे – कम्प्यूटर का इतिहास, MS-Office, MS Word, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर आदि|
Current Affairs- Current Affairs के विषय में भारतीय और अन्तरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान, खेलो के बारे में, बैंक के नियम, प्रतिदिन की घटनाओं को शामिल किया जाता है|
Quantitative Aptitude- इस विषय में गणित पर आधारित प्रश्न पूछे जाते है जैसे – साधारण ब्याज, प्रतिशत और औसत, समय और दुरी, लाभ – हानि आदि प्रश्न पूछे जाते है|
पीओ बनने के लिए एग्जाम पैटर्न-
पीओ के एग्जाम का इंग्लिश पेपर और एग्जाम की तुलना में थोडा से ज्यदा कठिन आता है| पीओ एग्जाम के लिए रोजाना इंग्लिश अख़बार को पढ़ना चाहिये| बैंक पीओ की परीक्षा 2 भागो में आयोजित की जाती है | प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा, प्रारंभिक परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देनी होती है, मुख्य परीक्षा में जो उम्मीदवार चुने जाते है उन्हें इसके बाद में Group Discussion And Interview के लिए बुलाया जाता है |
प्रारंभिक परीक्षा / Preliminary Exam
मुख्य परीक्षा / Main Exam
समूह चर्चा और साक्षात्कार / Group Discussion And Interview
प्रारंभिक परीक्षा / Preliminary Exam-
बैंक में PO बनने के लिए पेहला Phase है जिसमे ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न (MCQ) पूछे जाते है और यह एग्जाम ऑनलाइन होती है, इसका समय 1 घंटे का होता है यह पेपर 3 भाग में होते है|
इस एग्जाम में English Section से 30 Objective सवाल हल करना होता है,Quantitative Aptitude में 35 सवाल और रीजनिंग में भी 35 सवाल पूछे जाते है, और एक गलत जवाब होने पर 0.25 नंबर काट दिया जाता है|
मुख्य परीक्षा / Main Exam-
PO Exam का दूसरा अवस्था (Phase) होता है जो लोग Preliminary Exam पास (Pass) कर लेते है वह लोग मुख्य परीक्षा का Exam देते है, यह एग्जाम online होती है इसका निर्धारित समय 2 घंटे का होता है |
Main Exam (मुख्य परीक्षा) का पेपर 4 भाग में आता है इस एग्जाम में Computer Section से 45 सवाल हल करने होते है, Data Analysis Section में 35 सवाल हल करने होते है, General Awareness में 40 सवाल हल करने होते है और English Language में 35 सवाल पूछे जाते है|
समूह चर्चा और साक्षात्कार / Group Discussion and Interview -
PO भर्ती की यह तीसरी प्रक्रिया (अंतिम चरण) है, (Group Discussion And Interview), Preliminary Exam योग्यता परीक्षा होती है, तथा Main Exam और Interview चुने गये उम्मीदवारों का अंतिम चरण होता है और इसके बाद इनकी अंतिम सूची तैयार की जाती है |
बैंक में पीओ की सैलरी-
SBI PO की Salary अन्य बैंको की तुलना में सबसे ज्यादा होती है, एसबीआई पीओ की सैलरी (वेतन) के बारे में जानना उतना ही जरुरी है, जितना आप एसबीआई पीओ नौकरी के बारे में पता करते है|
SBI PO की Basic Salary लगभग ₹23,700 होती है तथा 4 अन्य अग्रिम वृद्धि (Advance growth) के साथ ही इसका प्रारंभिक (Initial) वेतन लगभग ₹27,620 /- होता है|
भारत सरकार के नियमो के अनुसार कुछ भत्ते भी शामिल किये गये है-
चिकित्सा भत्ता
घर किराया भत्ता
महंगाई भत्ता
शहर प्रतिपूर्ति भत्ता
इन अग्रिम वृद्धि के साथ अधिकारी को मासिक वेतनमान प्राप्त होता है|
बैंक में पीओ बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन
बैंक में पीओ बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी के साथ पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।